
बैतूल सतपुड़ा अंचल। मुलताई क्षेत्र के एक गांव में पारधी समाज के लगभग सौ परिवारों ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। आवेदन में बताया कि गांव के दो युवकों द्वारा पूरे समाज को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए परेशान कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक खुलेआम कहता है कि वह धर्म परिवर्तन करवाने के लिए प्रत्येक परिवार को पांच-पांच लाख रुपये दिलवाएगा और अब तक चार से पांच परिवारों को पैसे दिलवाकर धर्म परिवर्तन करवा चुका है। आवेदकों ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाए और दोषियों को गांव से हटाया जाए।
आवेदन में यह भी बताया गया कि वर्ष 2007 में सांडया में हत्या के मामले में आरोपी को मुलताई कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह खुलेआम धमकी देता है कि जैसे चौथिया में घटना हुई थी, वैसी घटना यहां भी कर सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि 10 तारीख को उनके क्षेत्र में शिवलिंग की स्थापना हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों युवक बौखलाए हुए हैं और लोगों पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि वे हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे।
कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में मांग की गई है कि अनावेदक की हाईकोर्ट से मिली जमानत को निरस्त किया जाए, तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए या फिर उसे चौथिया में बसाया जाए, ताकि गांव में शांति बनी रह सके।