शासकीय कर्मचारियों को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान आदि का लाभ समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
राजस्व महाअभियान अंतर्गत नक्शा तरमीम आदि राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करवाए जाने के निर्देश ____________________________________ संभागायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

डैनी उतपुरे, एडिटर
सतपुड़ा अंचल नर्मदापुरम। तीनों जिलों के कलेक्टर अपने-अपने जिले में राजस्व महा अभियान अंतर्गत नक्शा तरमीम, नामांतरण, ई केवाईसी आदि राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे प्रदेश में संभाग के साथ साथ संबंधित जिलों का स्थान अच्छी श्रेणी में बना रहे। ये निर्देश संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री के जी तिवारी ने तीनों जिलों के कलेक्टर्स को दिए। आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में चल रही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि राजस्व महाअभियान में पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर बने रहने के लिए यह जरूरी है कि तीनों जिले के कलेक्टर्स राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करे। संबंधित जिले के कलेक्टर अपने-अपने जिलों के नायब तहसीलदार, तहसीलदार के साथ बैठक कर अभियान की नियमित समीक्षा करें।
सभागायुक्त श्री तिवारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश तीनों जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा है की नल जल योजना के लिए समय समय पर ठेकेदारों के साथ बैठक आयोजित कर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा नियमित रूप से की जाती रहे।
सभागायुक्त ने निर्देशित किया है कि लैंड बैंक के लिए भूमि चिन्हित कर उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त संभागायुक्त श्री तिवारी ने शासकीय कर्मचारियों को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान आदि का लाभ नियमानुसार समय पर उपलब्ध करवाने के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि इस संबंध में विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। किसी भी कार्यालय में ऐसे प्रकरण लंबित न हो यह भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने तीर्थ दर्शन योजना, किशोर न्याय प्रकरण, एयर एम्बुलेंस आदि की भी समीक्षा कर संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान नर्मदा पुरम जिले की कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह, संयुक्त आयुक्त जी.सी ऑनलाइन उपस्थित रहे।