बैतूल

गोंडी लोकगायक पेनवासी मुकेश धुर्वे को संगीत से दी श्रद्धांजलि

आदिवासी मंगल भवन में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ भव्य श्रद्धांजलि समारोह

सतपुड़ा अंचल बैतूल। गोंडी लोकगायक पेनवासी मुकेश धुर्वे की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर जिले भर के कलाकारों ने आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिले के गोंडी लोकगीत कलाकारों ने संगीत के माध्यम से मुकेश धुर्वे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कलाकारों ने पेनवासी मुकेश धुर्वे की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद, पडापेन सुमरनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्यामू परते,कैलाश सलाम,कैलाश वरकड़े, बादल इरपाचे, ओम प्रधान,ममता उइके, आरती परते, आकाश धुर्वे,आशीष धुर्वे,खुशी धुर्वे,कंचन कुमरे, शिवम इरपाचे,अक्षय प्रधान, संजय मेहलवंशी, जबर सिंह नर्रे, अर्जुन धोटे, नहलसिंह सलाम, पवनसिंह मर्सकोले, गुरवेश वड़ीवा, रोहित आहाके, सहायक आयोजकर्ता में रोशन सरियाम,(बीपी गोंडी डांस टीम) भारती परते, प्रीति धुर्वे, भारती उइके, मोनिका मरकाम, परेश धुर्वे, विशाल उइके, शिवा बारस्कर, (नन्हे कलाकार) मिस्टी उईके,सारांश, रवि मरकाम, शिवम मरकाम, कपिल उइके, मंगलेश नर्रे, रूपसिंह कुमरे, संतोष बैठे,ज्योति कवडे, निशा सलाम, रामकिशोर कुमरे, परस मर्सकोले, अनिकेत सालमे, विशाल इरपाचे, महेश इवने, मुकेश काकोड़िया, पंकज आहाके, राजू मर्सकोले, सुभांत कोरचे,सतीश मर्सकोले, रूपेश कुमरे ,टुकड़ी इवने, हेमू धुर्वे, मंगलेश नर्रे, रोहित उइके, परस वट्टी,सूरज कुमार ,सुरेश आहाके,माहिर उइके,अमरसिंह उइके,मुकेश कजोडे,धीरेंद्र कुमरे, सुखदेव परते,सागर उइके ,अरुण वरकड़े,रामना कुमरे, सुनील वटके की सफल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेडिटेक के संचालक डॉक्टर राजा धुर्वे एवं टीम, आकास संगठन के जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके, अध्यक्ष शंकर सिंह आहके, आकास प्रांतीय सचिव सरवन मरकाम, सुनील सलाम, सोहनलाल धुर्वे, जयस सरकार के जिलाध्यक्ष संदीप उइके, रितेश परते, दिलीप पन्द्राम, और उनकी टीम शामिल रही।

जंगल सत्याग्रह’ फिल्म का पोस्टर लॉन्च

इस अवसर पर जंगल सत्याग्रह फिल्म के डायरेक्टर प्रदीप उइके और उनकी टीम ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया। प्रदीप उइके ने बताया कि यह फिल्म दिसम्बर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह जंगल सत्याग्रह आंदोलन पर आधारित है, जिसमें जननायक सरदार विष्णु सिंह उइके और क्रांतिकारी गंजन सिंह कोरकू के जीवन पर प्रकाश डाला गया है। कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं ने भी हिस्सा लिया। और आकाश संगठन ने सभी कलाकारों को हल्दी चावल का टीका, पीला गमछा, शील्ड और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!