बड़केश्वर महादेव मंदिर के भंडारे में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
लगातार 13 वर्षों से महाशिवरात्रि पर हो रहा विशाल भंडारे का आयोजन

सतपुड़ा अंचल न्यूज़ बैतूल। महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़केश्वर महादेव मंदिर सोनाघाटी में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जो इस बार अपने 13वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। धार्मिक आस्था के प्रतीक इस मंदिर में शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और प्रसादी ग्रहण की।भंडारे में पहुंचे विधायक हेमंत खंडेलवाल
महाशिवरात्रि के इस भव्य आयोजन में विधायक हेमंत खंडेलवाल भी पहुंचे। उन्होंने बड़केश्वर महादेव के दर्शन कर समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भक्ति और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भंडारे में सेवा दे रहे सभी सदस्यों की प्रशंसा की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
बैतूल विरासत समिति के संयोजक एवं बड़केश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष राजू अनुराग पवार ने बताया कि समिति बीते 13 वर्षों से इस भंडारे का आयोजन कर रही है। शिवरात्रि के एक दिन पहले रात से ही भंडारा शुरू कर दिया जाता है, ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
राजू अनुराग पवार ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान है। उनकी अथक मेहनत और समर्पण से यह भव्य आयोजन हर साल संपन्न होता है। समिति इस सहयोग के लिए सभी सदस्यों की आभारी है। दो दिवसीय इस भंडारे का समापन शिवरात्रि की रात किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों समेत शहर के गणमान्य नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की।