E-Paper

सैनिक और सैन्य परिवारों की मदद के लिए खुलकर करे सहयोग ; गौरी पदम बालापुरे

👉फ्लेग डे कलेक्शन के लक्ष्य से बस चंद कदम दूर है अपना बैतूल 👉इस क्यू आर कोड को स्कैन कर आप बन सकते है सेना परिवारों के लिए मददगार 👉6 दिसंबर है इस वर्ष के कलेक्शन की अंतिम           तारीख

सतपुड़ा अंचल न्यूज़ बैतूल। सैनिक देश की वो ढाल होते हैं, जो देश को हर खतरे से बचाते हैं, सैनिक देश का वो गौरव हैं जो हमेशा देश का अभिमान बनके देश की रक्षा और मान बढ़ाते हैं। अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बहुत से सैनिक अपने प्राणों तक का बलिदान दे देते हैं और देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे वीर सेनानी हमेशा तैयार रहते हैं। उन्हीं की देखभाल को सुनिश्चित करने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल 7 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। फ्लैग डे कलेक्शन के लिए प्रतिवर्ष सभी जिलों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। बैतूल जिले को इस वर्ष के लिए 6.9 लाख रुपए कलेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हुआ और इस लक्ष्य को प्राप्त करने से कुछ ही कदम की दूरी पर हम है। जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लैग डे के लिए कलेक्शन प्रतिवर्ष 6 दिसंबर तक किया जाता है। बैतूल जिला लक्ष्य के नजदीक है। 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक 6.5 लाख रुपए का कलेक्शन हो चुका है। उन्होंने बताया 6 दिसंबर तक यदि बैतूल जिले से 35 हजार रुपए का कलेक्शन हो जाता है तो जिला 100 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लेगा। कैप्टन सिंह ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के नाम अपना जीवन करने वाले दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध में वीर गति प्राप्त किए हुए सैनिकों की विधवाओं, शहीदों के परिवार जनों की देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित करता है और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रतीक है। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की सदस्य गौरी बालापुरे ने भी देशप्रेमी जिले वासियों ने अनुरोध किया है कि वह सैनिक जो प्रतिपल देशवासियों की सुरक्षा में तैनात रहते है उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है। उन्होंने जिले वासियों से खुले दिल से सहयोग करने का अनुरोध किया है। सतपुड़ा अंचल न्यूज का भी अपने पाठकों से अनुरोध है कि इस नेक कार्य में सहयोग प्रदान कर जिले का भी मान देश में बढ़ाए। गौरतलब है कि सशस्त्र झण्डा दिवस पर यदि कोई नागरिक एक लाख रुपए का दान करता है तो उन्हें स्वयं राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता है। जिले का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल होने पर कलेक्टर को भी सम्मानित किया जाता है। जिले वासी जिला सैनिक कार्यालय बैतूल, पुलिस परेड ग्राउंड बैतूल, जिला कलेक्ट्रेट में भी सहयोग राशि दे सकते है उक्त स्थानों पर भी क्यू आर कोड प्रदर्शित किया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!