बैतूलमध्य प्रदेशसारणी

रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में आरोपियों को पकड़वाने पर मिलेगा इनाम 

सतपुड़ा अंचल न्यूज़ बैतूल। थाना सारणी जिला बैतूल के अप०क० 444 / 2024 धारा 108, 3 ( 5 ) बीएनएस अंतर्गत रविंद्र देशमुख निवासी बगडोना द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने के प्रकरण में सोसाइड नोट के आधार पर 10 आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए गए एवं जिले की विभिन्न टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है एवं अन्य राज्यों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया

सुसाइड नोट में लिखा है इन आरोपियों का नाम

दौरान विवेचना प्रकरण के दो आरोपी प्रमोद गुप्ता पिता रघुपति गुप्ता उम्र 49 वर्ष निवासी स्वामी विवेकानंद वार्ड पाथाखेड़ा सारणी एवं दीपक पिता केवल प्रसाद शिवहरे उम्र 39 वर्ष निवासी शोभापुर कालोनी सारणी की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है जिन्हे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।प्रकरण के अन्य आरोपीगण घटना दिनांक समय से ही फरार है। जिसकी तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द गिरफ्तारी हेतु आरोपियों पर इनाम की घोषणा भी की गई है

पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की गई उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बाकी 8 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु प्रकरण में इनाम की उद्घोषणा जारी की गई है। फरार 8 आरोपी आरोपियों में रंजीतसिंह पिता सुशीलसिंह निवासी बगडोना , प्रकाश पिता केवल शिवहरे, भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह पिता रामलखन सिंह तीनों निवासी शोभापुर, अभिषेक पिता नरेश साहू,मोहम्मद नसीम रजा पिता राहत हुसैन, शमीम पिता राहत हुसैन,नाजियाबानो पति नसीम रजा तथा करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी निवासी पाथाखेडा सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तार करवायेगा उसे पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (अ) मे निहित शक्तियों का उपयोग करते हुये प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफतारी पर तीन-तीन हजार रूपये ईनामी राशि प्रदान करने की उद्घोषणा जारी की गई है।पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल का मान्य होगा।

फरार आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की भी तैयारी

इसके अतिरिक्त जो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं, गिरफ्तारी मैं सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी चल अचल संपत्ति को विधिवत जप्त किए जाने की कार्यवाही नियमानुसार प्रारंभ की गई है , राजस्व विभाग से सभी आरोपितों की चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है।आम जनता से पुलिस ने शेष आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बैतूल पुलिस को सूचित कर गिरफ्तारी में सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!