शिवभक्तों की भक्ति से गूंजेगा बैतूल, 5 अगस्त से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
5 अगस्त कांवड़ यात्रा, 10 अगस्त अखंड रामायण, 12 को शिवनाम सहस्त्रधारा एवं विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन

सतपुड़ा अंचल बैतूल। श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान शिव की कांवड़ यात्रा का आयोजन 5 अगस्त सोमवार को किया जाएगा। यह कांवड़ यात्रा सुबह 7 बजे खेड़ी ताप्ती नदी से प्रारंभ होगी। शिव मंदिर उत्सव समिति विनोबा वार्ड द्वारा आयोजित इस कांवड़ यात्रा में इस वर्ष श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर द्वारा भी हिस्सा लिया जा रहा है। इस बार भी करीब दो सैकड़ा कांवड़िये ताप्ती जल लेकर नगर की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान कर्बला घाट पर दोपहर भोजन और विश्राम के बाद यात्रा पुनः प्रारंभ होगी। यह यात्रा भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन, बस स्टैंड शनि मंदिर, बाबू चौक से होते हुए आबकारी रोड से शिव मंदिर विनोबा नगर और श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर पहुंचेगी।
— आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला —
कांवड़ यात्रा के समापन के बाद, 10 अगस्त 2024 को श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर बैतूल द्वारा श्री अखंड रामायण जी का पाठ किया जाएगा। यह पाठ शनिवार को 11 बजे से शुरू होगा और 11 अगस्त, रविवार को दोपहर 2 बजे महाप्रसादी के साथ सम्पन्न होगा। इसके अलावा, 12 अगस्त 2024, सोमवार को सुबह 11:30 बजे से श्री शिवनाम सहस्त्रधारा एवं विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
— समिति की अपील —
शिव मंदिर उत्सव समिति विनोबा नगर और श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर बैतूल की आयोजन समिति ने सभी शिवभक्तों से इस भक्तिमय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सहयोग करने की अपील की है। श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है और सभी से अपील की गई है कि वे इस भक्तिमय यात्रा में शामिल होकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें और भक्ति का आनंद लें।