रक्षाबंधन पर मिला कृतिका,कनिका को नेमप्लेट का तोहफा
ना नेता ना अभिनेता ना औधोगपति बस एक छोटा सा पान संचालक अनिल यादव

लगातार जारी है हर घर की पहचान बेटी के नाम से हो जब हम दूसरों की बहन बेटियों का सम्मान करेंगे तो हमारी बहन बेटियों का भी सम्मान होगा l
सतपुड़ा अंचल बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया स्वच्छ भारत जैसे अभियान का संदेश भी लगातार दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल नारायण यादव पहुंचे विनोबा वार्ड निवासी पिता सहदेव साबले, माता सुनीता साबले की बेटी कृतिका, कनिका के नाम की नेम प्लेट पूजन कर लगाई गई इस अवसर पर माता-पिता का भी पूजन किया गया परिवार में खुशी का माहौल सभी ने अभियान की प्रशंसा की और इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग की बात कही इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जब हम दूसरों की बहन बेटियों सम्मान करेंगे तो हमारी बहन बेटियों का भी सम्मान होगा वह भी सुरक्षित रहेगी इस अभियान से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित देखने को मिल रही है और खुशी-खुशी अपनी बेटियों के नाम की नेम प्लेट अपने घर लग रहे हैं इस अभियान का उद्देश्य बेटियों की पहचान हो उनका सम्मान हो इस अभियान को आगे बढ़ाने लाडो फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ बेटियों के माता-पिता पत्रकार बंधु समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान है l