
👉कॉलेज की छात्राओं पेश की थीं ईमानदारी की मिसाल।
👉नगद और सोने के जेवर से भरा बैग पुलिस को सौंपा था।
सतपुड़ा अंचल मुलताई। नगर के रेल्वे स्टेशन की सीढ़ी पर कॉलेज से आ रही दो छात्राओं को एक लेडीज बैग पड़ा दिखाई दिया,जिसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो दोनो छात्राओं ने उक्त बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया।
जिसमे कुछ नगद राशि सहित सोने के जेवर कीमत एक लाख रुपए के लगभग पाई गई,वही बैग में दो पेन ड्राइव भी प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बैग के वास्तविक मालिक को ढूंढ निकाला गया,जिसे थाना बुलाकर कॉलेज की छात्राओं के समक्ष सौंप दिया गया था।
आज पुलिस कण्ट्रोल रूम बैतूल में दोनों बालिकाओं अंजलि कवडे पिता लच्छू कवडे एवं ऋतू टेकाम पिता मुकुंद टेकाम को पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उज्जवल भविष्य कि शुभकामना दी।